उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः तमंचे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - लक्सर हिंदी समाचार

पथरी थानी क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के से दो तमंचे और चार कारतूस बरामद किए.

laksar
तमंचे के साथ धरे गए दो आरोपी

By

Published : Jan 6, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 9:35 AM IST

लक्सर: पथरी थाने की पुलिस द्वारा इलाके में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने दो तमंचे और कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अभियुक्त क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.

तमंचे के साथ धरे गए दो आरोपी

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बीती शाम पथरी थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी. उसी वक्त फेरुपुर चौकी प्रभारी को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. दोनों ही युवकों को रोककर पूछताछ की गई साथ ही दोनों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से 12 बोर के दो तमंचे और चार कारतूस बरामद किए. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: दिन में बंद घरों को बनाते थे निशाना, रात में करते थे चोरी, एक गिरफ्तार, दो फरार

वहीं, मामले को लेकर सी राजन सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए. दोनों आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट से संबंधित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 6, 2020, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details