हरिद्वार: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने हरिद्वार में धड़ल्ले से दुकानों और बस्तियों में बिक रही अवैध शराब की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा ईटीवी भारत की खबर देखने के बाद सीओ सिटी कोतवाली इंचार्ज के साथ मिलकर टीम का गठन किया गया. जिसके बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक पुरुष और एक महिलाएं जिनके पास से देसी एवं अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.