उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली नोट बनाने वाला गिरोह, फेक करेंसी और मशीन बरामद

खानपुर पुलिस ने गोपाल निवासी तुगलपुर खानपुर व नेत्रपाल उर्फ नीटू निवासी टांडा महतोली को जाली मुद्रा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया.

जाली मुद्रा

By

Published : Sep 25, 2019, 3:12 PM IST

लक्सरः खानपुर पुलिस ने देर रात 100 रुपये के नोट की नकली करेंसी बनाने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने इस दौरान नकली करेंसी छपाई के उपकरण भी बरामद किए. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है जबकि उनका एक साथी फरार हो गया.

बता दें कि लक्सर के खानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोपाल निवासी तुगलपुर खानपुर व नेत्रपाल उर्फ नीटू निवासी टांडा महतोली को जाली मुद्रा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. साथ ही संबंधित उपकरण भी बरामद किए. आरोपी 100 रुपए के नकली नोट बना रहे थे.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लगभग 30 से 40 हजार रुपये के नोट उनके द्वारा कई प्रदेशों के बाजार में चलाए गए हैं. 100 रुपये के नकली नोट की प्रिंटर से छपाई की जाती थी. 100 रुपये का नकली नोट बाजार में नया होने के कारण लेने वाला ज्यादा ध्यान नहीं दे पाता है जिस कारण आसानी से जाली नोट बाजार में चल जाता है

जाली मुद्रा के आरोप में 2 की गिरफ्तारी.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त गोपाल का पुराना आपराधिक इतिहास है. वह लूट के मामले में जेल भी जा चुका है और थाना खानपुर में इसके विरुद्ध अवैध शस्त्र रखने व मारपीट के कई मुकदमे पंजीकृत हैं

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सेना भर्ती में आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़े 10 मुन्ना भाई

दूसरी ओर लक्सर सीओ राजन सिंह ने खुलासा करते हुए बताया है कि मुखबिर की सूचना पर पता चला था कि कुछ लोग जाली नोट बनाकर उन्हें बाजार में चलाने की फिराक में हैं, जिसको लेकर खानपुर पुलिस ने जाल बिछाकर नकली करेंसी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details