उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देसी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो लोगों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

two-accused-arrested-with-country-made-pistols-and-live-cartridges
देसी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2021, 4:19 PM IST

लक्सर/नानकमत्ता: पुलिसे ने आज अलग-अलग स्थानों से तमंचे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला लक्सर का है जहां पुलिस ने मोहम्मद पुर बुजुर्ग गांव के पास से एक व्यक्ति को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, नानकमत्ता पुलिस ने भी एक युवक को 315 बोर के तमंचे एक जिंदा कारतूस और इसमें के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पहला मामला

लक्सर कोतवाली पुलिस की टीमने शुक्रवार रात को क्षेत्र में गश्त करते हुए मोहम्मद पुर बुजुर्ग गांव में मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति तमंचे के साथ लंढौरा से कुआखेड़ा चौराहे से गिरफ्तार किया. उसके पास से देसी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया. पुलिस आरोपी को लक्सर कोतवाली लेकर आई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकिल पुत्र मकसूद निवासी गांव लाद्पुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी का चालान काटा. कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर अवैध असला धारकों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया है. जिसके तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: नशे के मामले में सबसे आगे निकला नैनीताल जिला, पढ़ें पूरी खबर

दूसरा मामला

नानकमत्ता पुलिस ने भी 315 बोर तमंचे, एक जिंदा कारतूस व 6.01 स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की बाइक को सीज कर दी है. दरअसल, कल देर शाम नानकमत्ता पुलिस चेकिंग अभियान चलाये हुए थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक आता दिखाई दिया. जिसे देख पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया. जिस पर युवक भागने लगा. कुछ दूरी पर पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचा. तलासी के दौरान युवक के पास 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व 6.01 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जंगीर सिंह निवासी बीचुवा मूड थाना नानकमत्ता बताया. उसने बताया कि वह यूपी से स्मैक लाकर ऊंचे दामों पर बेचा करता था. थाना नानकमत्ता पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details