हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की पॉश कालोनी खन्ना नगर में हुए गोली कांड के फरार चल रहे 13 आरोपियों में से पुलिस ने गुरुवार देर शाम 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में अब भी 11 आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीम अलग अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही है.
बता दें कि 5 अगस्त की रात को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की पोश कॉलोनी खन्ना नगर के बाहर भाजपा समर्थित एक गुट ने एक युवक की सरेराह पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो 6 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहे युवकों ने खन्ना नगर में रहने वाले भाजपा नेता दीपक टंडन के घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. लाठी-डंडों और तलवारों से लैस इन युवकों की इस हरकत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था.
पढ़ें-हरिद्वार में विधायक मदन कौशिक के पड़ोस में फायरिंग, आपस में भिड़े दो बीजेपी नेता
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दीपक टंडन की तहरीर पर 15 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके बाद से बाकी सभी आरोपी फरार चल रहे थे. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के ऊपर इन फरार आरोपियों को पकड़ने का काफी दबाव था.
पढ़ें-BJP नेता के घर फायरिंग मामले में कांग्रेस मुखर, मदन कौशिक पर लगाया संरक्षण देने का आरोप
गुरुवार देर शाम कोतवाली ज्वालापुर की रेल चौकी पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों में से विपिन रावत पुत्र मोहन सिंह निवासी रावत भवन ऋषि कुल और उधम सिंह पुत्र अनिल कुमार निवासी बैरागी कैंप कंकल को श्यामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से इनके फरार साथियों के संबंध में सख्ती से पूछताछ कर रही है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ युवकों की लोकेशन ट्रेस हो गई है. पुलिस की कई टीम इन फरार आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है.