लक्सर: गोकशी के मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दो आरोपी पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, फरवरी 2019 में रन सुरा गांव के पास एक खेत में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस व धारदार हथियार बरामद किए थे. मामले में चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज था. जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी.