उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर मां-बेटी को ला रहे थे लक्सर, बीच रास्ते नाबालिग को लेकर हुए फरार, उत्तराखंड पुलिस के जवान की तलाश - उत्तराखंड न्यूज

पुलिस ने मेरठ से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उत्तराखंड पुलिस के एक जवान की तलाश की जा रही हैं.

Laksar

By

Published : May 28, 2019, 5:34 PM IST

Updated : May 28, 2019, 6:38 PM IST

लक्सर: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग युवती को बेचने के आरोप में यूपी के मेरठ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फरार आरोपी उत्तराखंड पुलिस में पीआरडी का जवान है, जो रुद्रप्रयाग में तैनात है. नाबालिग युवती रुद्रप्रयाग के अगस्त्य मुनि थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

पढ़ें- चैंपियन Vs कर्णवाल मामले का फैसला आज, जांच समिति प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक नाबालिग युवती की मां विधवा है, जो रुद्रप्रयाग में रहती है. तीनों आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर अपने साथ लक्सर लेकर आ रहे थे. तभी बीच रास्ते में उन्होंने गाड़ी से महिला को नीचे उतार दिया और उसकी नाबालिग बेटी के अपने साथ लेकर चले गए. साथ ही आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.

उत्तराखंड पुलिस के जवान की तलाश

इसके बाद महिला कुआं खेड़ा गांव में अपने एक परिजन के यहां पहुंची और उन्हें पूरी कहानी बताई. महिला के परिजनों ने लक्सर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. लक्सर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए अगस्त्य मुनि थाना पुलिस के संपर्क कर महिला से जुड़ी जानकारी ली. लक्सर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया.

पढ़ें- पीएम मोदी के आने से केदारनाथ की 'ध्यान गुफा' हुई हिट, जमकर हो रही एडवांस बुकिंग

इस दौरान पुलिस को पता चला कि तीनों आरोपी नाबालिग युवती को लेकर मेरठ गए हैं. टीम ने मेरठ पुलिस की मदद से दो आरोपियों को किला परीक्षितगढ़ से गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया.
इस मामले में लक्सर के सीओ राजन सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद कर लिया गया है. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश जारी है.

Last Updated : May 28, 2019, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details