रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोमवार को फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का चुना लगा चुके हैं. दोनों रुड़की के ही रहने वाले हैं.
पढ़ें- BJP विधायक राजकुमार ठुकराल की धमकी, कहा- टोल प्लाजा का नहीं रहेगा अस्तित्व
जानकारी के मुताबिक बिहारी निवासी अजित कुमार जो अभी रुड़की में ही रहता है, कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात राहुल कुमार से हुई थी. इस बीच राहुल ने अजीत को कहा था कि फौज में उसके कुछ जानकार हैं जो उसकी नौकरी लगवा सकते हैं. अजित नौकरी के लालच में आ गया और उसने राहुल को 8 लाख रुपए दे दिए.
फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी काफी समय बाद भी जब अजीत की नौकरी नहीं लगी तो उसने राहुल से संपर्क किया, लेकिन राहुल बारबार उसे गुमराह करता रहा. इसी बीच नौकरी नहीं लगने पर अजित ने राहुल से अपने पैसे मांगे तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया.
इसके बाद अजित ने सिविल लाइन कोतवाली में राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने राहुल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी अपने दोस्त के साथ शहर से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अभी पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, दोनों कई लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं.