रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी की दो बाइक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
रुड़की: चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - रुड़की में चोरी की बाइक बरामद
पुलिस अभी आरोपियों को आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ताकि इनके साथियों का भी पता लगाया जा सकें.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पढ़ें-रुद्रपुर की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर नौकरानी ने की चोरी, हुई गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, चोरी हुई दोनों बाइकों की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. जिनकी तलाश में पिछले काफी दिनों से पुलिस जुटी हुई थी. शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइकों पर सवार दो संदिग्धों को पकड़ा. जब उन से बाइकों के कागज मांगे गए तो वो नहीं दिखा पाए है. इसके बाद पुलिस ने जब उनके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बाइक होने की बात कबूल की.