उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: ट्रक की बैटरी चोरी के मामले में दो गिरफ्तार - haridwar laksar theft of battery news

हरिद्वार रोड स्थित ट्रक यूनियन पर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बैटरी चोरी की बात स्वीकार की है.

haridwar laksar battery thieves arrested
बैटरी चोरी के आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Dec 13, 2020, 12:24 PM IST

लक्सर:हरिद्वार रोड स्थित ट्रक यूनियन पर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक चोरी की बैटरी भी बरामद हुई है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बसेडीखादर गांव के पास स्थित ट्यूबवेल के समीप से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से एक बैटरी भी बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बैटरी चोरी की बात स्वीकार की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड से 4 दिन पहले बैटरी चोरी का मामला सामने आया था. मामले में पीड़ित नरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके खड़े ट्रक से अज्ञात व्यक्तियों ने दो बैटरी चोरी कर ली थी. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही थी .

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: फाइलों में धूल फांक रही बाढ़ सुरक्षा योजना, RTI से हुआ खुलासा

मामले में कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों आरोपी वसीम पुत्र नत्थू और गुलजार पुत्र इरशाद, निवासी लक्सरी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details