लक्सर:हरिद्वार रोड स्थित ट्रक यूनियन पर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक चोरी की बैटरी भी बरामद हुई है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बसेडीखादर गांव के पास स्थित ट्यूबवेल के समीप से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से एक बैटरी भी बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बैटरी चोरी की बात स्वीकार की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड से 4 दिन पहले बैटरी चोरी का मामला सामने आया था. मामले में पीड़ित नरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके खड़े ट्रक से अज्ञात व्यक्तियों ने दो बैटरी चोरी कर ली थी. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही थी .