उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में हार्डवेयर व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मामला, दो आरोपी गिरफ्तार - Extortion in name of Lawrence Bishnoi in Haridwar

हरिद्वार में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी मांगने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ने ही हरिद्वार के हार्डवेयर व्यापारी से रंगदारी की डिमांड की थी.

Etv Bharat
हरिद्वार में हार्डवेयर व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मामला

By

Published : Jun 4, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 10:55 PM IST

हरिद्वार में हार्डवेयर व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मामला

हरिद्वार: हार्डवेयर व्यापारी से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले का हरिद्वार पुलिस ने तेजी दिखाई है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयोग किये गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की दोनों आरोपी कम पढ़े लिखे हैं. इनमें से एक छठवीं में पढ़ाई के दौरान घर से भागा कर हरिद्वार आया था. दूसरा आरोपी दसवीं फेल है. दोनों ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर हार्डवेयर व्यापारी से बड़ी रकम ऐंठने का प्लान बनाया. आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए जिस मोबाइल का प्रयोग किया गया वो राजस्थान के एक व्यक्ति का था. ये मोबाइल चोरी का है. इसी से ये दोनों रंगदारी मांग रहे थे. दोनों आरोपियों पर हरिद्वार समेत देहरादून के रायवाला थाने में भी दो व्यापारियों से रंगदारी मांगने को लेकर दो मुकदमें दर्ज हैं.एसएसपी अजय सिंह ने बताया हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकाकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. जिसके बाद एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

पढे़ं-लॉरेंस विश्नोई के नाम से खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक को आई कॉल, मांगी रंगदारी

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी वीरेंद्र उर्फ छोटा सुनार बिलासपुर छत्तीसगढ स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से पढ़ाई के दौरान छठवीं कक्षा में ही भागकर हरिद्वार आ गया था. वह घाटों पर गोताखोरी करने व गंगा ढूंढने के वह अन्य गोताखोरों को मिले स्वर्ण अथवा चांदी के आभूषण आदि को तुरंत खरीदकर आगे बेचने का काम करता है, जबकि दूसरा आरोपी गोविंद बाबा निर्धन निकेतन विद्यालय से दसवीं फेल है. वह अस्थाई तौर पर चाय की दुकान चलाता है. दोनों आरोपियों ने शराब पीने के दौरान रंगदारी मांगने का प्लान तैयार किया था.

Last Updated : Jun 4, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details