हरिद्वार: हार्डवेयर व्यापारी से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले का हरिद्वार पुलिस ने तेजी दिखाई है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयोग किये गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की दोनों आरोपी कम पढ़े लिखे हैं. इनमें से एक छठवीं में पढ़ाई के दौरान घर से भागा कर हरिद्वार आया था. दूसरा आरोपी दसवीं फेल है. दोनों ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर हार्डवेयर व्यापारी से बड़ी रकम ऐंठने का प्लान बनाया. आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए जिस मोबाइल का प्रयोग किया गया वो राजस्थान के एक व्यक्ति का था. ये मोबाइल चोरी का है. इसी से ये दोनों रंगदारी मांग रहे थे. दोनों आरोपियों पर हरिद्वार समेत देहरादून के रायवाला थाने में भी दो व्यापारियों से रंगदारी मांगने को लेकर दो मुकदमें दर्ज हैं.एसएसपी अजय सिंह ने बताया हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकाकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. जिसके बाद एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.