रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बंदा रोड पर गौवंश संरक्षण स्क्वायड (Cow protection squads in Uttarakhand) ने एक मकान में छापा मारकर गौकशी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
आज सोमवार सुबह गौवंश संरक्षण स्क्वायड को मुखबिर से सूचना मिली कि रुड़की के बंदा रोड पर जीशान के घर में एहसान उर्फ मद्दी और उसके दोस्त गौकशी कर रहे हैं, जिसको वे वहीं पर स्थित मीट की दुकान में बेचेंगे. सूचना मिलते ही तुरंत गौवंश संरक्षण स्क्वायड के उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने मकान पर छापेमारी की. पुलिस की इस कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम एहसान और उमर गुल हैं, जो इमली रोड सिविल लाइन कोतवाली रुड़की के निवासी हैं. पुलिस को मौके से 90 किलो प्रतिबंधित मांस और इस्तेमाल होने वाले उपकरण मिले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा आसपास के गांवों से मांस को अपनी दुकान पर बेचने के लिए मंगाया गया था.
पढ़ें- रुड़की में देसी बंदूक के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक डॉ उमेश भट्ट को बुलाकर गौमांस का सैंपल लिया. उसके बाद गौमांस को आबादी से दूर सोलानी नदी के पास गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया. वहीं, कोतवाली रुड़की से मालूम हुआ कि उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी गौकशी के मुकदमे पंजीकृत हैं. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय के समक्ष पेश करेगी और जेल भेजेगी.