लक्सर:शहर के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 147 लीटर अवैध शराब, अवैध शराब की भट्ठी और उपकरण बरामद किये. मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मौके पर से बरामद 4,000 लीटर लहन भी नष्ट कर दी. अभियुक्त नरवर पुत्र स्वर्गीय महल सिंह हरिद्वार के ही खानपुर थाना क्षेत्र के सहीपुर रोड स्थित धर्मपुर गांव का रहने वाला है. वहीं अभियुक्त चरणजीत पास के ही धर्मपुर गांव का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे स्वयं भट्ठी चलाकर कच्ची शराब बनाते हैं.