रुड़की: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों में एक लड़की भी शामिल है. वहीं, एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी मेरठ के निवासी बताए जा रहे हैं.
युवती समेत 2 शातिर चोर गिरफ्तार, मेरठ से जुड़े हैं गिरोह के तार
रुड़की में पकड़े गए चोर रात के समय दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस को इन चोरों की लंबे समय से तलाश थी. दोनों चोर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए चोर रात के समय दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस को इन चोरों की लंबे समय से तलाश थी. दोनों चोर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस अब इन चोरों का अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है. पुलिस को शक है कि शहर में लंबे समय से हो रही चोरी की घटनाओं में इसी गिरोह का हाथ है.
सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के हैं. रुड़की पुलिस इन अपराधियों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए मेरठ पुलिस से संपर्क कर रही है.