हरिद्वार:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजाजी नेशनल पार्क से लगे इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है. वन्यजीव रिहायशी इलाकों में आकर उत्पात मचाते हैं. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल क्षेत्र का है. यहां पर गुरुवार रात को पॉश कॉलोनी में टस्कर हाथी आ धमका. हाथी काफी देर तक कॉलोनी में घूमता रहा, इस दौरान लोगों की सांसें अटकी रहीं.
गुरुवार रात को टस्कर हाथी जगजीतपुर की मारुति वाटिका में टहलता हुआ पहुंच गया था. इससे पहले हाथियों के झुंड ने गंगा किनारे के गांवों में हड़कंप मचाया था, लेकिन अब वो शहर के बीचों-बीच रिहायशी इलाकों में आने लगे हैं, जिससे लोग काफी डरे हुए हैं.
हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा टस्कर हाथी पढ़ें- हल्द्वानी के आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी, 3 महीने में ले चुका है 6 लोगों की जान मारुति वाटिका में घरों के बाहर लगे सीसीटीवी में साफ तौर पर हाथी को घूमते हुए देखा जा सकता है. गनीमत रही कि इस दौरान हाथी ने कॉलोनी में किसी तरह का नुकसान नहीं किया और न ही उत्पात मचाया और कुछ देर बाद जंगल के रास्ते निकल गया.
वन विभाग ने रिहायशी इलाकों में हाथियों की आवाजाही रोकने को रोकने के लिए गंगा के किनारे सोलर इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगवाई है, लेकिन हाथियों को रोकने में यह फेंसिंग भी नाकाम साबित हो रही है. इससे पहले भी हाथियों ने इलेक्ट्रिक फेंसिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था.