उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पॉश कॉलोनी में घूम रहा था टस्कर हाथी, घंटों तक अटकी रही लोगों की सांसें - बिल्केश्वर कॉलोनी

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजाजी नेशनल पार्क से लगे क्षेत्र में अक्सर वन्यजीवों का खतरा बना रहता है. यहां रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के घूसने से लोग काफी डरे हुए रहते हैं. ताजा मामला भी हरिद्वार के पॉश इलाके का है, जहां पर एक हाथी घुस आया था.

haridwar
haridwar

By

Published : Jul 21, 2022, 9:29 PM IST

हरिद्वार: शहर के पॉश इलाके में से एक बिल्केश्वर कॉलोनी के लोग इन दिनों दहश्त में जी रहे हैं. यहां जंगली जानवर आए दिन गलियों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार देर रात को भी टस्कर हाथी बिल्केश्वर कॉलोनी में आ गया था, जिससे स्थानीय लोग काफी डर गए थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार रात को टस्कर हाथी बिल्केश्वर कॉलोनी में घरों के आगे घूम रहा था. हालांकि, उसने किसी को कुछ नुकसान तो नहीं पहुंचाया, लेकिन जबतक हाथी कॉलोनी में रहा लोग काफी डरे हुए थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मंगलवार रात को हाथी बिल्केश्वर कॉलोनी में घुस आया था.

हरिद्वार में पॉश कॉलोनी में घूम रहा था टस्कर हाथी.
पढ़ें- देखें, हरिद्वार में गुलदार के चंगुल से कैसे बचकर भागा 'शिकार', कोटद्वार में भी घूमता दिखा 'आतंक'

लोगों का कहना है कि कई बार हाथी उग्र होता है और कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों व मकानों की दीवारों तक तोड़ देता है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने अपनी कॉलोनी में गुलदार को भी देखा है. गुलदार तो घरों के अंदर तक आ जाता है. कॉलोनी के लोगों ने रात में घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. बता दें कि बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी हुई है. इसीलिए अक्सर यहां जगली जानवर आ जाते हैं. ऐसे में लोगों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details