उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने दो तस्कर किए गिरफ्तार, 6 कछुए बरामद - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले में कछुओं की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस के हत्थे दो तस्कर चढ़े हैं. इनके पास से 6 जिंदा कछुए मिले हैं.

Turtles recovered in Laksar
लक्सर तस्करी

By

Published : Apr 8, 2023, 7:28 AM IST

लक्सर: पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र स्थित गोवर्धनपुर गांव से दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी वन तस्करों के नाम अरुण और दीपक हैं. दोनों ही आरोपी पथरी थाना क्षेत्र स्थित धनपुरा गांव की सपेरा बस्ती के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने संरक्षित प्रजाति के जलीय जीव बरामद किए हैं.

तस्करों के पास से कछुए बरामद: गौरतलब है कि गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान अपनी टीम के साथ गोवर्धनपुर गांव के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी दो बाइक सवार वहां आए. पुलिस को देखकर दोनों सकपका गए और भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने और दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 6 जिंदा कछुए भी बरामद किए हैं.

दो तस्कर गिरफ्तार: खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके के कब्जे से 6 जिंदा कछुए भी बरामद हुए हैं. संबंधित धाराओं में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 75 हजार प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से हो रही थी अवैध नशे की तस्करी

बता दें कि सपेरा बस्ती वन तस्करों के लिए कुख्यात है. यहां रहने वाले कई लोग कछुए की तस्करी जैसे अपराध को अंजाम देते हैं. इस बाबत खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. दोनों वन तस्करों का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details