उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्या वाकई हरिद्वार गंगा में दिखी सील मछली? जानिए वायरल वीडियो का सच - क्या वाकई हरिद्वार गंगा में दिखी सील मछली?

हरकी पैड़ी गंगा में सील मछली देखी गई. इस मछली का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने वीडियो की पड़ताल के लिए हरिद्वार के गुरुकुल विश्वविद्यालय के पर्यावरणविद डॉ राकेश भूटानी से संपर्क किया.

viral video of seal fish har ki paidi
सील मछली बता कर वायरल की जा रही वीडियो का सच.

By

Published : Jan 29, 2021, 10:38 AM IST

हरिद्वार:विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गंगा में एक मछली देखी गई. इस मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इसे सील मछली बताया जा रहा है. हरकी पैड़ी के गंगा में सील मछली बताकर वीडियो को वायरल किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने वीडियो की पड़ताल के लिए हरिद्वार के गुरुकुल विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे पर्यावरणविद डॉ राकेश भूटानी से संपर्क किया.

सील मछली बता कर वायरल की जा रही वीडियो का सच.

डॉ राकेश भूटानी के मुताबिक सील मछली ठंडे देश और समुद्री तट के आस पास पाईं जाती हैं. हरिद्वार में सील मछली पाया जाना असंभव है. वायरल वीडियो देखने के बाद डॉ भूटानी ने कहा कि प्रथम दृष्टया वीडियो में दिख रही मछली सील नहीं है. वीडियो के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह डाॅल्फिन हो सकती है. क्योंकि डॉल्फिन भी बार-बार सांस लेने के लिए पानी से बाहर आती है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी करेगा केंद्र, दिल्ली एम्स करेगी मॉनिटरिंग

उन्होंने कहा कि गंगा में डॉल्फिन का पाया जाना कोई नई बात नहीं है. डॉ भूटानी ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए हरकी पैड़ी के उस जगह का अध्ययन किया जा रहा है, जहां पर मछली देखी गई है. अध्ययन पूरा होने के बाद ही वीडियो में दिख रही मछली की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details