हरिद्वार:विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गंगा में एक मछली देखी गई. इस मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इसे सील मछली बताया जा रहा है. हरकी पैड़ी के गंगा में सील मछली बताकर वीडियो को वायरल किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने वीडियो की पड़ताल के लिए हरिद्वार के गुरुकुल विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे पर्यावरणविद डॉ राकेश भूटानी से संपर्क किया.
डॉ राकेश भूटानी के मुताबिक सील मछली ठंडे देश और समुद्री तट के आस पास पाईं जाती हैं. हरिद्वार में सील मछली पाया जाना असंभव है. वायरल वीडियो देखने के बाद डॉ भूटानी ने कहा कि प्रथम दृष्टया वीडियो में दिख रही मछली सील नहीं है. वीडियो के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह डाॅल्फिन हो सकती है. क्योंकि डॉल्फिन भी बार-बार सांस लेने के लिए पानी से बाहर आती है.