रुड़की:बीती 5 जनवरी को हुए ट्रक चोरी के मामले में थाना भगवापुर पुलिस ने दो चोरों सहित चोरी का ट्रक बरामद कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर एक चोरी का अन्य ट्रक और बरामद किया है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. घटना का खुलासा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने किया है.
रुड़की: ट्रक चोरी का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - रुड़की पुलिस
रुड़की में 5 जनवरी को हुए ट्रक चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के साथ ही चोरी का एक ट्रक भी बरामद किया है.
बीती 5 जनवरी को भगवानपुर थाना पुलिस को शामली उत्तरप्रदेश निवासी पदम् पुत्र तेजपाल ने तहरीर देकर बताया था कि उसका ट्रक भगवापुर से अल्ट्राटेक सीमेंट लोड करने के लिए खड़ा किया गया था, तभी मौका पाकर अज्ञात चोरों ने उसका ट्रक चोरी कर लिया. तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों की मदद से 24 घंटे के अंदर ही चोरी किया गया ट्रक और मौके से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी किया गया ट्रक मुजफ्फरनगर ले जाना था, जिसे 1 लाख रुपये में सोनू नामक व्यक्ति को बेचने का सौदा तय हुआ था. सोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है, साथ ही गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर एक और चोरी का ट्रक बरामद किया गया है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही चोरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है.