उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ियों से भरे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक समेत 9 कांवड़िए गंभीर घायल, 5 हायर सेंटर रेफर - वाहन को जोरदार टक्कर

रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक ट्रक ने कावड़ियों से भरे एक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में करीब 9 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पाल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 2:44 PM IST

रुड़की:दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कावड़ियों से भरे एक छोटा हाथी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजा नामक चालक समेत छोटा हाथी में सवार 9 कांवड़िए घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं चिकित्सकों ने चालक समेत पांच कांवड़ियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

जानकारी के मुताबिक छोटा हाथी में सवार दिल्ली निवासी कुछ कावड़िए सवार होकर जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. जैसे ही वह रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव के पास हाईवे पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ट्रक से छोटा हाथी की टक्कर हो गई. बताया गया है कि हादसा होने के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे में आशीष, राजेंद्र, अंशु, मोहित, अभिषेक, अंकित, सचिन, वंश, विकास और राजा नाम का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
पढ़ें- गंगनहर में कांवड़िए ने लगाई छलांग, बचाने के लिए कूदा साथी भी हुआ लापता

वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने चार कांवड़ियों और चालक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, साथ ही ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 8, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details