उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: भूसा लदे ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसान - ट्रक जलकर राख

रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में भूसा लगे ट्रक में आग लग गई. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

भूसा लदे ट्रक में लगी आग

By

Published : May 31, 2019, 5:29 AM IST

रुड़की:भगवानपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर भैंसवाल गांव के चौराहे पर भूसे से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरा ट्रक जलकर राख हो गया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

भूसा लदे ट्रक में लगी आग

बता दें, सिकंदरपुर भैंसवाल चौक पर भूसे का एक गोदाम है. गोदाम मालिक ने हरियाणा के करनाल से एक ट्रक भूसा मंगवाया था. ट्रक से कुछ मजदूर भूसा उतारकर गोदाम में रख ही रहे थे कि अचानक से ट्रक में आग लग गई. कुछ ही देर में आग इतनी बढ़ गई कि गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया.

पढे़ं- निशंक के राजनीतिक करियर से जुड़ी हैं कुछ खट्टी यादें, सीएम पद से देना पड़ा था इस्तीफा

सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक का साइलेंसर ज्यादा गर्म होने के कारण भूसे ने आग पकड़ी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details