लक्सर: राय बाहदुर नारायण सिंह शुगर मिल लक्सर में मंगलवार को अचानक ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया है, लेकिन आग और भयावह हो गई थी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, ट्रक बकास (खोई) लोड करके लक्सर शुगर मिल से बाहर जा रहा था, तभी अचानक ट्रक के इंजन में आग लग गई. ट्रक में आग लगने से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.