रुड़की:टोडा खटका गांव के पास हरिद्वार दिल्ली बाईपास पर दिल्ली से आ रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और स्टेयरिंग के बीच फंसने से ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया.
रुड़की: सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत - truck driver dies in roorkee
हरिद्वार दिल्ली बाईपास पर टोडा खटका गांव के नजदीक दिल्ली से आ रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई है.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर ट्रक के स्टेयरिंग और बॉडी को काटकर शव को बाहर निकाला गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया, जिसके बाद हाईवे को सुचारू रुप से चालू करवाया गया.
पढ़ें-बाघ के हमले में शख्स की मौत, डेड बॉडी की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी, हरदा ने हाईवे किया जाम
बताया जा रहा है कि मृतक ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला था, उसका नाम रिंकू (29) पुत्र सुधीर कुमार था.