उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क - हरिद्वार कुंभ मेला मार्ग पर हादसा

कुंभ मेले से पहले ही पेशवाई मार्ग पर हुए इस हादसे ने मेला प्रशासन और शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

Haridwar Latest News
Haridwar Latest News

By

Published : Feb 3, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 3:39 PM IST

हरिद्वार:कुंभ मेला शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष बचा है, मगर मेला प्रशासन द्वारा अभी भी तैयारियां पूरी नहीं की गई हैं. ज्वालापुर में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बता दें, जिस मार्ग से जूना अखाड़े और अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकलनी है, उस मार्ग पर एक ट्रक सड़क में धंस गया. गनीमत रही कि आज मार्केट बंद थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हैरानी की बात ये रही कि लोडर मशीन को उठाने आई क्रेन भी ठीक उसी जगह पर धंस गई, फिर जैसे-तैसे ट्रक को बाहर निकाला गया.

पेशवाई मार्ग पर हादसा.
'पाताल' में समाई सड़क

इतना ही नहीं, दो घंटे के बाद हरिद्वार में ज्वालापुर में दूसरा हादसा भी हो गया, जहां सरकारी टाइल्स लेकर जा रहा ट्रैक्टर नई सड़क में जा धंसा. इस घटनाओं के बाद से लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि कहीं जल्दबाजी में सड़कें खराब माल से तो तैयार नहीं की जा रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण पिछले कुंभ में कराया गया था. कुंभ मेले में पेशवाई मार्ग पर हुए इस हादसे ने मेला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की पोल खोल दी है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इस मार्ग से कुंभ मेले में पेशवाई निकाली जाती है. गनीमत रही कि आज बाजार बंद था इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

कुंभनगरी की सड़कों के हाल.

उधर, स्थानीय विधायक आदेश चौहान का कहना है कि पूरे क्षेत्र में सिविल लाइन का कार्य किया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण कार्य काफी लेट हुए हैं. इस कारण गुणवत्ता में कुछ कमी आई है, उन कमियों को जल्द दूर किया जाएगा.

कुंभनगरी की सड़कों के हाल.
कुंभनगरी की सड़कों के हाल.

पढ़ें-दुर्मी ताल को सीएम त्रिवेंद्र की सौगात, एक दर्जन विकास योजनाओं की घोषणा

चौहान ने कहा कि पूरे क्षेत्र में नमामि गंगे और अमृत योजना के तहत 18 करोड़ की लागत से सिविल लाइन डालने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि जब दो सीजन बरसात होती है तब कार्यों में मजबूती आती है. इस कारण कई क्षेत्रों की मिट्टी मजबूत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details