हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में डेंसो चौक के पास बुधवार को खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में आग भीषण हो गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक ट्रक सिडकुल इलाके में डेंसो चौक के सामने पार्किंग में खड़ा था. जब ये हादसा हुआ ड्राइवर ट्रक के अंदर ही था, लेकिन इससे पहले वो कुछ समझपाता ट्रक में आग लगी. ड्राइवर के कूद कर अपनी जान बचाई.