रुड़की:नगर निगम रुड़की के मोहित नाम के सफाई कर्मचारी ने कई महीनों से सैलरी काटने से परेशान होकर आज फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. गनीमत रही कि सही समय पर पड़ोसियों ने मोहित को बचा लिया. मोहित का आरोप है कि पिछले 7-8 महीनों से उसकी सैलरी काटी जा रही है. इसकी शिकायत वो सब जगह कर चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
सफाई कर्मचारी मोहित के पिता ने बताया कि मोहित कैंसर पीड़ित है और नगर निगम में सफाई का काम करता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुपरवाइजर ने करीब 7-8 महीने से सैलरी काट रहा है. सुपरवाइजर का कहना है कि मोहित कैंसर पीड़ित है, इसलिए वो घर बैठे और वो मोहित को सैलरी देगा लेकिन आधी सैलरी वो रखेगा. ऐसे में मोहित परेशान है.