रुड़की:मंगलौर में धान खरीद केंद्र को चालू हुए भले एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन कई समस्याओं के कारण किसान धान खरीद केंद्रों तक नहीं पहुंच रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनको धान मूल्य उचित नहीं मिल रहा है.
किसानों का कहना है कि धान खरीद केंद्रों पर उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फॉर्म भरने के लिए तहसील के चक्कर काटने को किसान मजबूर हो रहे. खरीद केंद्रों पर किसानों के धान में तरह-तरह कमियां निकाली जा रही है, जिससे किसान धान बेचने के लिए केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.