हरिद्वार:उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार के कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में उन्होंने जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वरानन्द महाराज से भेंट कर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जीत का आशीर्वाद लिया.
इस मौके पर जगद्गुरु राजराजेश्वरानन्द ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अब तक का सबसे बेहतर मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड का सपना साकार हुआ है. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार उनकी पार्टी उत्तराखंड में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाले मिथक को तोड़ेगी.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से बीजेपी को कोई खतरा नहीं है. उत्तराखंड की जनता राष्ट्रवादी विचारधारा वाली पार्टी को भी वोट देती आई है और भाजपा को ही वोट देगी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोबारा सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करके चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वे पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं. बाकी हाईकमान जो भी फैसला देगा, उसका पालन करेंगे.
पढ़ें- कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प
लगातार कम समय में 3 सीएम बदले जाने के सवाल पर त्रिवेंद्र ने कहा कि बड़े हित के लिए छोटे हित को त्यागना पड़ता है. पार्टी को परिवर्तन में राज्य हित दिखा होगा और इसे जनता भी समझती है. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में राज्य का इतिहास बदलेगा और एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का चलन टूटेगा और इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. आम आदमी पार्टी से बीजेपी को कोई खतरा नहीं है.