उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की तीन तलाक: ETV BHARAT पर खबर दिखाए जाने के बाद जागा पुलिस महकमा, FIR दर्ज - ईटीवी भारत में खबर का असर

पांच साल में बच्चा न होने पर महिला को तलाक दे दिया. खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
खबर का असर

By

Published : Jan 28, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 4:07 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक युवती के पांच साल से बच्चा न होने पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

बीती 17 जनवरी को ईटीवी भारत के द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाई गई. खबर पर रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने संज्ञान लेते हुए कलियर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. ट्रिपल तलाक के मामले के बाद से पीड़ित परिवार पुलिस के चक्कर लगा रहा था, लेकिन पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही थी.

ट्रिपल तलाक मामला

ये भी पढ़ें:अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा में लाएगी सरकार, विधायक ने योजनाओं से कराया अवगत

बता दें कि रुड़की के पिरान कलियर निवासी महिला की शादी पांच वर्ष पहले मगरूबपुर निवासी एक व्यक्ति से हुई थी. पांच साल बीत जाने के बाद भी सन्तान न होने से नाराज पति और उसके परिजनों ने युवती के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. साथ ही पति के द्वारा युवती से आए दिन मारपीट की जाती थी. जिसके बाद एक दिन महिला के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद से पीड़ित थाने के चक्कर लगा रही थी.

Last Updated : Jan 28, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details