रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक युवती के पांच साल से बच्चा न होने पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
बीती 17 जनवरी को ईटीवी भारत के द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाई गई. खबर पर रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने संज्ञान लेते हुए कलियर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. ट्रिपल तलाक के मामले के बाद से पीड़ित परिवार पुलिस के चक्कर लगा रहा था, लेकिन पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही थी.