उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

₹2 लाख की डिमांड पूरी न होने पर पत्नी को दिया तीन तलाक,  पति और ससुर के खिलाफ FIR दर्ज

लक्सर में 2 लाख रुपये नकद न देने पर पत्नी को तीन तलाक देने का मामले सामने आया है. पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

By

Published : Mar 30, 2022, 10:35 PM IST

teen talaq
तीन तलाक

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने लक्सर कोतवाली में दामाद और समधी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना और गाली गलौज करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने मुकदमे के तहत जांच शुरू कर दी है.

मामले के तहत, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी पीड़िता की शादी 30 मई 2014 को लक्सर के लादपुर कला निवासी सनोबर पुत्र मुरसलिन के साथ हुई. युवती के पिता के मुताबिक, शादी के दौरान सनोबर को दहेज में जेवरात, घरेलू सामान, आल्टो कार व एक लाख रुपए नकद दिए, लेकिन उसके बाद भी सनोबर पीड़िता को 2 लाख रुपये नकद न लाने पर प्रताड़ित व मारपीट करने लगा. इस बीच कई बार पति के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने मायके वालों को आपबीती भी सुनाई लेकिन उस दौरान मायके वालों ने समझा बुझाकर व कुछ रुपये देकर समझौता कराया.
ये भी पढ़ेंः वन विभाग ने मुस्तफा समेत 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए की अवैध लकड़ी बरामद

इस सबके बीच पीड़िता को 2 बेटी व 1 बेटा हुआ, लेकिन सनोबर का प्रताड़ना जारी रहा. अब सनोबर 2 लाख नकद न लाने के साथ ही 2 बेटी पैदा होने पर भी प्रताड़ित करने लगा. इस दौरान पीड़िता के भाई की सगाई हुई. सगाई में सनोबर भी पहुंचा, जहां उसने एक बार फिर 2 लाख रूपए की डिमांड रखी. इस दौरान परिवार के लोग 50 हजार देने के लिए तैयार हो गए, लेकिन सनोबर नहीं माना और गाली गलौज करते हुए तीन बार तलाक बोलकर चला गया.

वहीं, अब पीड़िता ने अपने पिता के साथ लक्सर कोतवाली में पति सनोबर और ससुर मुरसलिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details