लक्सरःहरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने लक्सर कोतवाली में दामाद और समधी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना और गाली गलौज करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने मुकदमे के तहत जांच शुरू कर दी है.
मामले के तहत, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी पीड़िता की शादी 30 मई 2014 को लक्सर के लादपुर कला निवासी सनोबर पुत्र मुरसलिन के साथ हुई. युवती के पिता के मुताबिक, शादी के दौरान सनोबर को दहेज में जेवरात, घरेलू सामान, आल्टो कार व एक लाख रुपए नकद दिए, लेकिन उसके बाद भी सनोबर पीड़िता को 2 लाख रुपये नकद न लाने पर प्रताड़ित व मारपीट करने लगा. इस बीच कई बार पति के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने मायके वालों को आपबीती भी सुनाई लेकिन उस दौरान मायके वालों ने समझा बुझाकर व कुछ रुपये देकर समझौता कराया.
ये भी पढ़ेंः वन विभाग ने मुस्तफा समेत 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए की अवैध लकड़ी बरामद