उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के 5 साल बाद भी बच्चे नहीं हुए तो पति ने महिला को दिया तीन तलाक

पिरान कलियर में संतान न होने के कारण पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

तीन तलाक,
तीन तलाक,

By

Published : Jan 17, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 2:49 PM IST

रुड़की: देश में कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की के पिरान कलियर में देखने को मिला है, जहां एक विवाहिता के साथ तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि संतान न होने से उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है, जिसके बाद पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है.

पति ने दिया तीन तलाक.

वहीं पीड़ित परिवार के मुताबिक पांच साल पहले महिला की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ मगरूबपुर गांव में हुई थी. पांच साल तक कोई संतान न होने पर उसके पति और सुसराल पक्ष के लोग उसे बुरी तरह से प्रताड़ित करते रहते थे.

अब उन्होंने उसे उसके घर भेज दिया और फिर एक दिन उसका पति पिरान कलियर पहुंचा. वहीं उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया. पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद पीड़िता के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

यह भी पढे़ंः देहरादूनः कन्हैया पेट्रोल पंप पर बैग चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

वहीं महिला के सुसराल वाले अब उसे और उसके परिजनों को धमकी दे रहे हैं. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पिरान कलियर थाने में तहरीर दी है. इस मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर का कहना है कि महिला के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 17, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details