रुड़की: नगर में ट्रिपल तलाक का एक नया मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. साथ ही पीड़िता के परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव भी डाला जा रहा है.
15 दिन बाद भी ट्रिपल तलाक के आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी. पीड़िताने बताया कि 4 साल पहले उसका विवाह नगला इमरती गांव निवासी गुलजार के साथ हुआ था. शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उस पर दहेज को लेकर दवाब डालते थे. साथ ही मारपीट भी किया करते थे. शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा. यही नहीं उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश की.
जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति को आपबीती बताई जिस पर पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं पीड़िता के परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव भी डाला जा रहा है. जिसके चलते पीड़िता का पूरा परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है.
ये भी पढ़े:DIG ने प्रशिक्षु की ट्रेनिंग और व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बोले- बुलंद हौसलों से बनता है देश का जवान
वहीं अब पीड़िता ने एस पी देहात नवनीत सिंह से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मामले को लेकर एस पी देहात ने बताया कि पीड़िता के बयान पर आगे की कार्रवाई करते हुए जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.