हरिद्वार: गलवन में भारतीय जवानों के साथ दगाबाजी से नाराज लोगों का चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग जगह-जगह चीन के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. वहीं हरिद्वार में गलवन में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित गई. श्रद्धांजलि सभा में गंगा में पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर शहीदों की शहादत को नमन किया गया.
शनिवार को हरिद्वार में बैटरी रिक्शा चालकों और रेहड़ी-पटरी व्यापारियों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. इस मौके पर लोगों ने सरकार से अपनी मांगों को भी दोहराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए गरीब तबके की सुध नहीं ले रही है. उन्होंने कहा की गरीबों का बेरोजगारी भत्ता, रोजगार के लिए सस्ते लोन, मकानों के किराए जैसी कई मांगें हैं, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही उन्होंने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.