उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: दिल्ली अग्निकांड में मारे गए मजदूरों को सामजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि - Tribute News

दिल्ली अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सामजिक संगठनों ने अग्रसेन घाट पर गंगा में पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की. साथ ही सरकार से इस अग्निकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली अग्निकांड न्यूज Tribute News
दिल्ली अग्निकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 9, 2019, 11:43 PM IST

हरिद्वार: नगर के सामजिक संगठनों ने दिल्ली अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए अग्रसेन घाट पर गंगा में पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें नौकरी से बर्खास्त किये जाने की मांग की. साथ ही पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है.

समाजसेवी विशाल गर्ग ने बताया कि अनाज मंडी में अग्निकांड प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ है. जिसमें 43 मजदूरों की जान गई है. सरकार को इनके दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही मजदूरों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम भी शासन-प्रशासन को मुहैया कराने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को हादसे में मारे गए मजदूरों के परिवारों को सरकारी नौकरी देनी चाहिए.

सामजिक संगठनों ने दिल्ली अग्निकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़े:ऋषिकेश: लाखों की धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथ ही कहा कि रिहाइशी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चल रही फैक्ट्रियों में आग और अन्य दुर्घटनाओं से बचाव के संसाधनों की जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details