हरिद्वार: नगर के सामजिक संगठनों ने दिल्ली अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए अग्रसेन घाट पर गंगा में पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें नौकरी से बर्खास्त किये जाने की मांग की. साथ ही पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है.
समाजसेवी विशाल गर्ग ने बताया कि अनाज मंडी में अग्निकांड प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ है. जिसमें 43 मजदूरों की जान गई है. सरकार को इनके दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही मजदूरों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम भी शासन-प्रशासन को मुहैया कराने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को हादसे में मारे गए मजदूरों के परिवारों को सरकारी नौकरी देनी चाहिए.