उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में भजन गायक नरेंद्र चंचल को दी गई श्रद्धांजलि - भजन गायक नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार के गीता भवन में भजन गायक नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि दी गई.

Tribute paid to bhajan singer Narendra Chanchal in Haridwar
हरिद्वार में भजन गायक नरेंद्र चंचल को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 25, 2021, 6:40 PM IST

हरिद्वार: प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल के निधन के बाद से ही उनके समर्थकों में शोक की लहर है. आज हरिद्वार में नरेंद्र चंचल के समर्थकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके भजनों को गाकर उन्हें याद किया गया. हरिद्वार स्थित गीता भवन में नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.

नरेंद्र चंचल को दी गई श्रद्धांजलि

इस दौरान हरिद्वार के प्रसिद्ध भजन गायक मुरारी लाल गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र चंचल ने ही भजन पंथ और जागरण चौकी पंथ को एक अलग दिशा दी है. आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके गाए हुए भजनों को गाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही वो मां गंगा से प्रार्थना करते है कि मां गंगा उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.

हरिद्वार में भजन गायक नरेंद्र चंचल को दी गई श्रद्धांजलि.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ में इस बार ऐसी दिखेगी उत्तराखंड की झांकी

वहीं, समाज सेविका मंजू सिंह ने कहा कि कलयुग में भजन ही भगवान को प्राप्त करने का एकमात्र सहारा है. नरेंद्र चंचल ने हमें यह सहारा दिया है. हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए नरेंद्र चंचल द्वारा दिये गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details