हरिद्वार: प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल के निधन के बाद से ही उनके समर्थकों में शोक की लहर है. आज हरिद्वार में नरेंद्र चंचल के समर्थकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके भजनों को गाकर उन्हें याद किया गया. हरिद्वार स्थित गीता भवन में नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.
इस दौरान हरिद्वार के प्रसिद्ध भजन गायक मुरारी लाल गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र चंचल ने ही भजन पंथ और जागरण चौकी पंथ को एक अलग दिशा दी है. आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके गाए हुए भजनों को गाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही वो मां गंगा से प्रार्थना करते है कि मां गंगा उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.