उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: बिना अनुमति हरे पेड़ों पर चलाई आरी, शिकायत के बाद जागा उद्यान विभाग - tree chopped in roorkee

रुड़की में बाग के मालिक ने बिना अनुमति हरे पेड़ों पर आरी चला दी. पेड़ काटे जाने की शिकायत के बाद उद्यान विभाग नींद से जागा है.

roorkee
हरे पेड़ों पर चलाई आरी

By

Published : Aug 19, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 1:24 PM IST

रुड़की: बाग के स्वामी ने बिना उद्यान विभाग की अनुमति के हरे-भरे फलदार पेड़ काट डाले. पेड़ काटे जाने की शिकायत के बाद उद्यान विभाग नींद से जागा है.

हरे पेड़ों पर चलाई आरी

बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के खूब्बनपुर गांव के पास कुछ लोगों ने बिना अनुमति के करीब 13 हरे आम के पेड़ों पर आरी चलाई. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को दी गई, जिसके बाद उद्यान विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी जुटाई.

पढ़ें-करोड़ों की जमीन कराई गई कब्जामुक्त, स्थानीय लोग कर रहे ये मांग

ग्रमीणों का आरोप है कि विभाग की मिलीभगत के चलते हरे आम के पेड़ काट डाले हैं. वहीं उद्यान विभाग के निरीक्षक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और पेड़ काटने वालों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. उसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल चल रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-ऋषिकेश: डॉ. अंबेडकर की मूर्ति से गायब हुई संविधान की किताब, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया बाग स्वामी को पेड़ काटने की कोई भी अनुमति विभाग की तरफ से नहीं दी गई है. ऐसे में पेड़ काटे जाने का मामला जांच का विषय है. बता दें कि हरे पेड़ों पर आरी चलने का ये मामला पहला नहीं है, इससे पहले भी वन माफिया बेखौफ होकर हरे पेड़ काट चुके हैं. जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details