उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: शहर के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल, पेड़ों पर की गई देवी-देवताओं की चित्रकारी - painting on trees in haridwar

सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने एक नायाब पहल शुरूआत की है. जिसमें विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी के आसपास वाले क्षेत्रों में पेड़ों पर आध्यात्मिक चित्रकारी करवाई जा रही है. वहीं पेड़ों पर रंग-बिरंगे चित्र शहर की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं.

वृक्षों पर धार्मिक चित्रकारी की अनूठी पहल.

By

Published : Jun 19, 2019, 2:48 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 6:56 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के सुंदरीकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने एक नायाब पहल शुरुआत की है. जिसमें विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी के आसपास वाले क्षेत्रों में पेड़ों पर आध्यात्मिक चित्रकारी करवाई जा रही है. जहां एक तरफ पेड़ों पर रंग-बिरंगे चित्र शहर की खुबसुरती बढ़ा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ देवी-देवताओं के चित्र होने के से पेड़ों की कटाई पर भी रोक लगेगी.

पढ़ें-सबसे साफ हिल स्टेशन बनेगा मसूरी, नेस्ले इंडिया और रेसिपी नेटवर्क ने शुरू किया अभियान


धर्मनगरी हरिद्वार जहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं उसके आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए नायाब पहल शुरुआत की गई है. हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि वृक्ष,पेड़, पौधों में भगवान का वास होता है. जिसे दर्शाते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने वृक्षों पर भगवान शिव के चित्र, गणपति बप्पा के चित्र, अतिथि देवो भवः जैसे श्लोक आदि आध्यात्मिक महत्व के चित्र बनवाये हैं.

वृक्षों पर धार्मिक चित्रकारी की अनूठी पहल.


एचआरडीए के वीसी आलोक पांडेय बताते है कि शहर की कुछ महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप की मदद से धर्मनगरी हरिद्वार के सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए हर की पौड़ी के आसपास के वृक्षों पर आध्यात्मिक चित्रकारी की जा रही है. इस काम में विशेष तौर पर लड़कियों एवं महिलाओं की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा देश-विदेश से हरिद्वार पहुंचने वाले लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साथ ही आने वाले महा कुम्भ 2021 को देखते हुए हरिद्वार के सौंदर्यीकरण के लिए वृक्षों पर चित्रकारी की जा रही है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details