हरिद्वार:जिले के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का प्राइवेट फिटनेस सेंटर के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को हरिद्वार के ट्रांसपोर्टर्स ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. देवभूमि हरिद्वार ट्रांसपोर्टर महासंघ के बैनर तले हुए इस धरना प्रदर्शन में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों की मांग है कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर की जगह सरकारी फिटनेस सेंटर खोले जाएं, क्योंकि प्राइवेट फिटनेस सेंटर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा दे रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट जाने की दी चेतावनी:प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वो उग्र आंदोलन के साथ-साथ कोर्ट का रास्ता भी अख्तियार करेंगे. वहीं, ट्रैवल कारोबारी संजय शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ही ऐसा राज्य है, जहां ट्रैवल कारोबारियों के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है. इतना ही नहीं चारधाम यात्रा का द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है. हमें गाड़ियों का फिटनेस कराने के लिए ऋषिकेश जाना पड़ता है, जहां पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि काम को बेवजह लटकाया जाता है.