उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा शुरू न होने से ट्रैवल व्यवसायी नाराज, काले झंडे दिखाकर करेंगे प्रदर्शन - Travel professionals meeting in Haridwar

चारधाम यात्रा शुरू न होने से हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायी नाराज हैं. अब उन्होंने सरकार के मंत्रियों को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है.

angry-travel-businessmen
चारधाम यात्रा शुरू न होने से नाराज ट्रैवल व्यवसायी

By

Published : Jul 31, 2021, 5:44 PM IST

हरिद्वार: चारधाम यात्रा शुरू न होने और पर्यटन व्यवसाय को राहत न मिलने के बाद सरकार के मंत्रियों को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. हरिद्वार के टूर एंड ट्रैवल्स व्यवसायियों का कहना है कि सरकार की ओर से उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है. अब वे सरकार के मंत्रियों को काले झंडे दिखा कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक लगाए जाने के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों में खासी निराशा है. आज हरिद्वार के एक होटल मे टूर एंड ट्रैवल्स, होटल और टैक्सी-मैक्सी व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की. इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद भी सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. अगर इस दौरान बच्चों के स्कूल खोले जा सकते हैं तो चारधाम यात्रा भी चलाई जा सकती है.

चारधाम यात्रा शुरू न होने से नाराज ट्रैवल व्यवसायी

पढ़ें-UK Board Result 2021: CM धामी ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को दी बधाई

सरकार को कोर्ट में मजबूत पैरवी कर यात्रा खोलनी चाहिए. अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि सरकार को जल्दी से जल्दी चारधाम यात्रा खोलनी चाहिए. क्योंकि यह केवल यात्रा नहीं अपितु बहुत से लोगों की लाइफ लाइन होने के साथ-साथ सभी हिंदुओं की आस्था का आधार भी है. उन्होंने कहा कि हमारी पुरजोर मांग है कि चारधाम यात्रा शीघ्र खोली जाए.

पढ़ें-गैरसैंण पोस्ट ऑफिस की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा, ₹20 लाख बरामद, 3 गिरफ्तार

उन्होंने कहा सरकार के नाकाफी प्रयासों से उत्तराखंड की ट्रैवल व्यवसाय पर निर्भर जनता को एक अंधेरे कुएं में डाल दिया है. जहां से उनको अपना आज और आने वाला कल अंधकार में दिख रहा है. टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा कि हमारे परिवहन मंत्री कहीं खो गए हैं जो हर तरह से त्रस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसाई की तकलीफ नहीं देख पा रहे हैं. किसी भी प्रकार की राहत टैक्सी के टैक्स माफी एवं इंश्योरेंस में नहीं दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details