हरिद्वार: चारधाम यात्रा में ट्रैवल कारोबारियों को यात्रियों के लिए पंजीकरण और यातायात व्यवस्था करने में परेशानी आ रही है. जिसको लेकर ट्रैवल व्यापारियों ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. ट्रैवल व्यापारी लगातार उत्तराखंड सरकार से चारधाम में हो रही असुविधा को दुरुस्त करने के लिए गुहार लगा रहे हैं. दरअसल उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या निधारित कर रखी है. जिसके चलते यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कई दिन उत्तराखंड में रुकना पड़ रहा है. जिससे यात्रियों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है.
ट्रैवल व्यापारी ने बताया कि पंजीकरण और यात्रियों को यातायात व्यवस्था दिलाने के लिए जिला अधिकारी, एसडीएम और आरटीओ को ज्ञापन दिया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान होगा.