हरिद्वार: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग में गड़बड़ी के मामले सामने आने लगे है. इसी मामले को लेकर हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने जिला पर्यटन कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जिला पर्यटन अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. ट्रैवल कारोबारियों का आरोप है कि बीते रविवार से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग शुरू की गई.
रविवार को 12 मई तक के लिए एक दिन में 18 हजार टिकटों की बुकिंग की गई है. हरिद्वार में सैकड़ों पंजीकृत ट्रैवल कारोबारी सुबह 11 बजे से लेकर रात तक कंप्यूटर के आगे बैठे रहे, लेकिन टिकट बुकिंग की वेबसाइट बार-बार क्रैश होने के कारण हरिद्वार से मात्र 40 टिकट ही बुक हो सके. यदि आगे भी यहीं स्थिति रही तो उनका कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा. कारोबारियों का आरोप है कि एक ही दिन में 18 हजार टिकट बुक हो जाना संशय पैदा करता है. इसलिए सरकार से उनकी मांग है कि एक दिन में इतने टिकट कहां चले गए, इसका जवाब दिया जाए.