उत्तराखंड

uttarakhand

ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने जताई नाराजगी, चारधाम यात्रा में अनदेखी का लगाया आरोप

By

Published : Mar 24, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 11:12 AM IST

चारधाम यात्रा में ट्रांसपोर्ट व्यापारी एक अहम भूमिका निभाते हैं. खाद्य सामग्री एवं जरूरी सामान की लोडिंग कर उसे पहाड़ी इलाकों में पहुंचाने जैसे काम ट्रांसपोर्ट व्यवसायी करते हैं. लेकिन इन व्यापारियों का कहना है कि चारधाम यात्रा में उन्हें अनदेखा किया जाता है. यहां तक की उनकी आधारभूत सुविधाओं का भी ध्यान नहीं रखा जाता है.

char dham yatra
ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने जताई नाराजगी

ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने जताई नाराजगी

लक्सर:लक्सर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. हर वर्ष सरकार और अधिकारी कई जरुरी विषयों पर चर्चा करते हैं. लेकिन कभी आज तक ट्रांसपोर्टरों को बुलाकर उनकी समस्या व सुझाव नहीं लिए गए. जो पूरी तरह से गलत है. जबकि चारधाम यात्रा के दौरान ट्रक व्यवसायियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है.

रसद सप्लाई करते हैं ट्रांसपोर्टर:ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपनी गाड़ियों में खाद्य सामग्री लोडिंग कर उसको पहाड़ी क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है. लेकिन सरकार की ओर से ऋषिकेश में कोई भी पार्किंग, शौचालय एवं खाने-पीने आदि की सुविधा वाहन चालक व परिचालक को नहीं दी जाती. उनका कहना है कि चालक पूरी रात गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ी कर अपनी रात गुजारते हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ऊंचाई के इलाकों में होगी बर्फबारी

प्रदेश के अंदर भी परमिट की समस्या: ट्रक एसोसिएशन महामंत्री अनिल चौधरी का कहना है कि बाहरी राज्यों में जाने के लिए ट्रकों को नेशनल परमिट की जरूरत होती है. उत्तराखंड के ट्रकों में उत्तराखंड का परमिट अलग से लेना पड़ता है, जो पूरी तरह से गलत है. जिससे सरकार को ही नुकसान हो रहा है. उनका कहा कि उत्तराखंड के लोग भी अपने ट्रकों को बाहरी राज्यों में रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर बनना चाहिए और चालक-परिचालक के लिए सभी सुविधा मुहैया करवानी चाहिए. ताकि वह अपने गंतव्य स्थान तक ठीक प्रकार से पहुंच सके और जो सामान लोड किया हुआ है वह सुरक्षित तरीके से चारधाम में इस्तेमाल हो सके.

Last Updated : Mar 24, 2023, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details