लक्सर:लक्सर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. हर वर्ष सरकार और अधिकारी कई जरुरी विषयों पर चर्चा करते हैं. लेकिन कभी आज तक ट्रांसपोर्टरों को बुलाकर उनकी समस्या व सुझाव नहीं लिए गए. जो पूरी तरह से गलत है. जबकि चारधाम यात्रा के दौरान ट्रक व्यवसायियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है.
रसद सप्लाई करते हैं ट्रांसपोर्टर:ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपनी गाड़ियों में खाद्य सामग्री लोडिंग कर उसको पहाड़ी क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है. लेकिन सरकार की ओर से ऋषिकेश में कोई भी पार्किंग, शौचालय एवं खाने-पीने आदि की सुविधा वाहन चालक व परिचालक को नहीं दी जाती. उनका कहना है कि चालक पूरी रात गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ी कर अपनी रात गुजारते हैं.