रुड़कीःरुड़की रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत ये रही कि ट्रेन ने रफ्तार नहीं पकड़ी थी. दरअसल, किसान एक्सप्रेस रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची. कुछ देर रुकने के बाद अपने गंतव्य को रवाना हुई तो अचानक इंजन से सवारियों की बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग रॉड टूट गई. जिससे इंजन आगे निकल गया और डिब्बे पीछे रह गये. इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई. वहीं, रेलवे कर्मियों ने आनन-फानन में दूसरी कपलिंग रॉड मंगाकर ट्रेन को रवाना किया.
जानकारी के मुताबिक किसान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 3308 मंगलवार देर रात अपने गंतव्य को निकली थी. करीब एक बजे रुड़की रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची. कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन जैसे ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई अचानक इंजन और सवारी कोच के बीच लगा कपलिंग टूट गया. जिससे इंजन आगे निकल गया और कोच पीछे छूट गया. जिसके बाद यात्रियों की सांसें थम गई. वहीं, इस घटना से रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभालने की कोशिश की. रेलवे के अधिकारियों ने आनन-फानन में दूसरी कपलिंग मंगाई और जोड़कर ट्रेन को रवाना किया. जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.