उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन का इंजन चलता बना, कोच छूट गया पीछे, मची चीख पुकार..

किसान एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन और सवारी कोच के बीच लगा कपलिंग टूटने से इंजन आगे दौड़ी, कोच छूटा पीछे. पेसेंजरों के थमी सांसें.

ट्रेन (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 13, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Feb 13, 2019, 2:12 PM IST

रुड़कीःरुड़की रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत ये रही कि ट्रेन ने रफ्तार नहीं पकड़ी थी. दरअसल, किसान एक्सप्रेस रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची. कुछ देर रुकने के बाद अपने गंतव्य को रवाना हुई तो अचानक इंजन से सवारियों की बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग रॉड टूट गई. जिससे इंजन आगे निकल गया और डिब्बे पीछे रह गये. इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई. वहीं, रेलवे कर्मियों ने आनन-फानन में दूसरी कपलिंग रॉड मंगाकर ट्रेन को रवाना किया.


जानकारी के मुताबिक किसान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 3308 मंगलवार देर रात अपने गंतव्य को निकली थी. करीब एक बजे रुड़की रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची. कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन जैसे ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई अचानक इंजन और सवारी कोच के बीच लगा कपलिंग टूट गया. जिससे इंजन आगे निकल गया और कोच पीछे छूट गया. जिसके बाद यात्रियों की सांसें थम गई. वहीं, इस घटना से रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभालने की कोशिश की. रेलवे के अधिकारियों ने आनन-फानन में दूसरी कपलिंग मंगाई और जोड़कर ट्रेन को रवाना किया. जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.


वहीं, इस घटना से ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट हो गई. जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही अन्य ट्रेनों को भी रोका गया. सवारियों का कहना है कि इस दौरान चालक जल्दी से इंजन का ब्रेक लगाता तो इंजन और डब्बे आपस में टकरा सकते थे.


बता दें कि इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है. रेलवे विभाग की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं. बावजूद विभाग मामले से गंभीर नहीं है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि हादसा होने पर जिम्मेदार कौन होगा?

Last Updated : Feb 13, 2019, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details