उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल तक था पुलिस वाला, आज बन गया इनामी बदमाश, पढ़ें पूरी कहानी

हरियाणा पुलिस से बर्खास्त होने के बाद आरोपी ने सांसी नाम से एक गैंग बनाया था. ये गैंग ट्रेनों में लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था. इस गैंग ने 2016 में उत्तराखंड में शताब्दी एक्सप्रेस लूटी थी. तभी से पुलिस आरोपी अशोक की तलाश कर रही थी.

Haridwar GRp
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 12:39 PM IST

हरिद्वार: हरियाणा पुलिस से बर्खास्त पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को हरिद्वार जीआरपी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. हरिद्वार जीआरपी पिछले पांच सालों से आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. आरोपी का नाम अशोक सांसी है, जो हरियाणा के जींद का रहने वाला है. हालांकि अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी अशोक सांसी ने 2016 में रायवाला रेलवे स्टेशन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस लूट में उसके दो साथी भी शामिल थे, जिनका नाम धर्मवीर और राजा है. धर्मवीर की मौत हो चुकी है, जबकि राजा सांसी की पुलिस तलाश कर रही है. सांसी गैंग ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.

शताब्दी एक्सप्रेस लूटने वाला धरा गया

पढ़ें-कानून के लंबे हाथों से बच न पाया एक्सीडेंट का आरोपी, 19 साल बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा

एसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर मिशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस पिछले कई सालों से फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. एएसपी रेलवे मनोज कत्याल के निर्देशन पर एसओ जीआरपी अनुज ‌सिंह के नेतृत्व में टीम ने सर्विलांस की मदद से ‌ट्रेन में लूट के आरोपी अशोक सांसी का पता लगाया.

दिल्ली से किया गया गिरफ्तार: पुलिस को अशोक सांसी की लोकेशन दिल्ली में मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम हरिद्वार से दिल्ली भेजी गई. टीम ने दिल्ली के सुल्तानपुरी से आरोपी अशोक सांसी को गिरफ्तार किया है. अशोक सांसी अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तराखंड में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसके अलावा इस गैंग पर हरियाणा और पंजाब में भी लूट और चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं.

हरियाणा पुलिस से बर्खास्त:आरोपी अशोक सांसी साल 1991 में सिपाही के तौर पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था, लेकिन अपराधियों से साठगांठ होने के चलते साल 2007 में उसे बर्खास्त कर दिया गया था.

बर्खास्त होने के बाद बनाया गैंग:हरियाणा पुलिस से बर्खास्त होने के बाद अशोक ने सांसी के नाम से गैंग बनाया. ये गैंग ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इस गैंग के एक बदमाश धर्मवीर की मौत हो चुकी है, जबकि राजा सांसी निवासी हिसार की हरियाणा पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी अशोक को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

Last Updated : Aug 17, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details