हरिद्वार: लक्सर में बीते देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब एक सांड से ट्रेन की टक्कर हो गई, जिससे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए, इस हादसे के चलते मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे, घंटों मशक्कत के बाद रेल मार्ग को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया.
सांड से टक्कर बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा
मुरादाबाद की तरफ से हरिद्वार आ रही मालगाड़ी खरंजा कुतुबपुर गांव के पास अचानक रेलवे ट्रेक पर एक सांड से टकरा गई. इस हादसे में सांड की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही इंजन के पीछे वाला डिब्बा पटरी से उतर गया. इसके साथ ही पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद की तरफ से हरिद्वार आ रही मालगाड़ी खरंजा कुतुबपुर गांव के पास अचानक रेलवे ट्रेक पर एक सांड से टकरा गई. इस हादसे में सांड की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही इंजन के पीछे वाला डिब्बा पटरी से उतर गया. इसके साथ ही पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद मौके पर स्टेशन अधीक्षक, यातायात निरीक्षक, आरपीएफ और जीआरपी पहुंची.
कंट्रोल रुम पर अलर्ट जारी करते हुए मुरादाबाद लक्सर रेल मार्ग पर चल रही सभी ट्रेनों को रोक दिया गया. इसके बाद घंटों की मशक्कत करके मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी से हटाया गया और रेलमार्ग को सुचारू रूप से चालू किया गया.