उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 75 असुरक्षित पुलों में हरिद्वार के 6 पुल शामिल, कई ब्रिज पर रोका गया यातायात

ब्रिज सेफ्टी ऑडिट उत्तराखंड के 75 असुरक्षित पुलों में से 6 पुल हरिद्वार के शामिल हैं. इन पुलों पर यातायात बंद कर दिया गया है. वहीं, हरिद्वार जिला प्रशासन को अभी ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार है और ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 4:38 PM IST

उत्तराखंड के 75 असुरक्षित पुलों में से हरिद्वार के 6 पुल

हरिद्वार: लोक निर्माण विभाग के ब्रिज सेफ्टी ऑडिट में उत्तराखंड के 75 पुलों को असुरक्षित माना गया है. जिसमें हरिद्वार के 6 पुल भी शामिल हैं. जिनमें कुछ पुल नेशनल हाइवे के ऊपर भी बने हुए हैं. हरिद्वार के जर्जर पुलों में से एक रोशनाबाद बिहारीगढ़ राजमार्ग पर स्थित पुल है. जिस पर यातायात पूरी तरह से बंद किया गया है. इसके अलावा फतेहपुर खेड़ी और शिकोहपुर सिकरोड़ा मार्ग पर स्थित पुल पर भी यातायात बंद किया गया है. वहीं, जिला प्रशासन ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.

हरिद्वार के बहादराबाद अलीपुर पथरी मार्ग के रानीपुर रोड पर बना पुल भी इसी श्रेणी में रखा गया है. रुड़की के नारसन हरजोली बुड्ढा हेड़ी के पुल को भी असुरक्षित पुलों की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा रुड़की के NH-58 को कॉलेज के पास बने पुल पर यातायात जारी किया गया है, जबकि सीआरआरआई दिल्ली की टीम ने नवंबर 2022 में इस पर यातायात को बंद करने का सुझाव दिया था. विभाग द्वारा 14 जुलाई 2023 में ₹47 लाख का प्रस्ताव उच्च अधिकारी को भेजा गया है. इसके अलावा हरिद्वार के लक्सर तहसील में लाडपुर शिकारपुर सोलानी नदी पर बने पुल को भी असुरक्षित पुलों की श्रेणी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें:देहरादून में उफनते नाले में बहा व्यक्ति, पुलिया पार करते समय हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि विस्तृत ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सोलानी नदी पर बना पुल सबसे पुराना पुल है. जिस पर सावधानी बरतते हुए एक बार में एक ही गाड़ी को जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मनसा देवी के पहाड़ का अधिकारियों ने एक विशेष टीम के साथ निरीक्षण किया. 1 हफ्ते के अंदर हमें मेजर कार्यों के लिए जो कि मनसा देवी की पहाड़ी पर होने हैं, उसके लिए सर्वे की रिपोर्ट मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें:चीन बॉर्डर का भारत से संपर्क कटा, बदरीनाथ हाईवे का 70 मीटर हिस्सा ध्वस्त, मार्ग खुलने में लगेंगे इतने दिन, देखें वैकल्पिक रास्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details