उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: ट्रैफिक पुलिस होगी हाईटेक, सीसीटीवी कंट्रोल रूम को मिला नया दफ्तर - हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस

2021 महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस को हाईटेक किया जा रहा है. हरिद्वार मेला नियंत्रण भवन में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम को यातायात पुलिस के नए कार्यालय में शिफ्ट किया गया है.

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News

By

Published : Feb 5, 2020, 5:45 PM IST

हरिद्वार:आगामी कुंभ मेले के लिए यातायात पुलिस कंट्रोल रूम को हाईटेक करने की कवायद की जा रही है. हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पावनधाम स्थित कमलदास कुटिया में बने यातायात कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि हरिद्वार मेला नियंत्रण भवन में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम को यातायात पुलिस के नए कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है. हरिद्वार यातायात पुलिस को और भी ज्यादा हाईटेक किया जायेगा, ताकि आगामी कुंभ मेले में यातायात संचालन सही ढंग से किया जा सके.

महाकुंभ 2021 के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी किया जाएगा हाईटेक

एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की जो भी समस्याएं हैं उनका भी जल्द से जल्द निदान किया जायेगा. हरिद्वार में पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर निर्माण कार्य चल रहा है जो आने वाले समय में कुंभ मेले में बड़ी बाधा उत्पन्न कर सकता है. इसी को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने कुंभ मेले को लेकर तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसको देखते नए-नए यातायात प्लान बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें- अल्मोड़ा: स्वर्गीय डॉ. शमशेर सिंह बिष्ट के जनसंघर्षों को किया याद, मनाई गई 74वीं जयंती

एसएसपी ने बताया कि पहले ही मेला नियंत्रण भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे और यातायात कंट्रोल रूम को नए यातायात पुलिस कार्यालय में अटैच कर दिया है और अब यहीं से पूरे हरिद्वार क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details