रुड़की:नगर निगम चौक पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा गया.
वहीं एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि संयुक्त रूप से परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा ये अभियान चलाया गया है. इस अभियान के अंतर्गत ड्राइविंग के समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले, प्रदूषण फैलाने वाले और डग्गामार वाहनों पर विशेष फोकस किया जा रहा है.