देहरादूनः उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2023 का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मेले को लेकर यातायात प्लान जारी कर दिया है. मेले में भीड़ के मद्देनजर अलग-अलग दिन के हिसाब से यातायात प्लान तैयार किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने यातायात रूट डायवर्जन प्लान भी लागू कर दिया है.
बता दें कि कल यानी 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में आगामी 9 से 17 जुलाई तक हरिद्वार शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. अलग-अलग दिन यातायात प्लान की व्यवस्था बदलती रहेगी. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले को लेकर यातायात प्लान जारी कर दिया गया है. मेले में भीड़ के मद्देनजर अलग-अलग दिन के हिसाब से ट्रैफिक प्लान जारी किए जाएंगे, ताकि कांवड़ियों और लोगों को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ेंःKanwar Yatra 2023 होगी खास, कांवड़ियों को QR कोड से मिलेगी मेला क्षेत्र की जानकारी
क्या बोले डीजीपी अशोक कुमार?उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कल समीक्षा बैठक की गई थी. बैठक में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा ये भी फैसला लिया गया कि बिना साइलेंसर वाले वाहनों को सीमा पर अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें जब्त कर लिया जाएगा.
CCTV और ड्रोन से रखी जाएगी नजरःडीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और उचित सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा है. कांवड़ यात्रा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. 333 सीसीटीवी के अलावा हर जोन में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. ताकि, कांवड़ मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री से गंगाजल भरकर आने वाले कांवड़ियों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा, सचल चिकित्सा वाहन तैनात
हरिद्वार कांवड़ मेले के मद्देनजर ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान
- हरिद्वार में यातायात का दबाव ज्यादा होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को नगला इमरती सर्विस एनएच 334 से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा.
- पंजाब और सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को भगवानपुर एनएच 344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक से नगला इमरती सर्विस लेन से भेजकर लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा.
- देहरादून और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर यूपी से डायवर्ट किया जाएगा. जहां से देवबंद गागलहेड़ी मोहंड होते हुए देहरादून व पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा जाएगा.
- नजीबाबाद और कुमाऊं की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा. इन्हें मीरापुर, बिजनौर होते हुए नजीबाबाद से कुमाऊं क्षेत्र में भेजा जाएगा.
- सामान्य दिनों में नजीबाबाद और कुमाऊं की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को नगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा-लक्सर-बालावाली से बिजनौर के रास्ते भेजा जाएगा.
- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले सभी वाहनों को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक से भगवानपुर एनएच 344 से मंडावर और मोहंड होते हुए देहरादून और पर्वतीय क्षेत्र में भेजा जाएगा.
- 8 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. 9 से 17 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- 7 जुलाई तक सभी वाहन सामान्य रूप से पूर्व से निर्धारित रूट पर ही चलेंगे. 8 जुलाई से 15 जुलाई तक कांवड़ मेले में आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों का पार्किंग स्थलों के लिए डायवर्जन किया जाएगा. 8 जुलाई से 17 जुलाई तक जिले की सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्गों से डायवर्जन किया जाएगा.