उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीकेंड पर जाम हुआ हरिद्वार, घंटों धूप में तपने को मजबूर पर्यटक - उत्तराखंड समाचार

पिछले सप्ताहांत सोमवती अमावस्या स्नान पड़ने पर भीड़ और जाम के सारे रेकार्ड ही टूट गए थे. इस बार भी शनिवार को हाईवे पर जबरदस्त भीड़ रही.

वीकेंड पर जाम हुआ हरिद्वार

By

Published : Jun 9, 2019, 6:01 AM IST

हरिद्वार:वीकेंड और गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए लोग भारी संख्या में हरिद्वार आ रहे है. जिसका शहर की सड़कों और नेशनल हाईवे पर देखा जा सकता है. शनिवार को हरिद्वार में स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को जाम से दो चार होना पड़ा, लेकिन ऐसी कमरे में बैठे अधिकारियों को जाम नजर नहीं आ रहा है.

पढ़ें- दून की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट दौड़ रही गाड़ियां, नियमों का मखौल उड़ाता नगर निगम

शनिवार को शहर में जाम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां लोगों को एक किमी की दूरी तय करने में एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त कर रहा था. जाम से निपटने की हरिद्वार पुलिस की सारी प्लानिंग फेल हो चुकी है. राष्ट्रीय राजमार्ग फंसे लोगों को पीने के लिए पानी की नहीं मिल पा रहा है. तपती धूप के बीच जाम में फंसे यात्री बेहाल रहे. खासतौर पर रोडवेज बसों में सफर कर रहे बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल रहा.

वीकेंड पर जाम हुआ हरिद्वार

पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस सैकड़ों प्रयोग कर रही है. कही ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा तो कही पर वन-वे. बावजूद इसके लोगों को जाम के झाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. अब तो पुलिस भी लगने वाले जाम के आगे बेबस नजर आती है.

पढ़ें- यादों में 'प्रकाश': एकजुट नजर आया पक्ष-विपक्ष, मुख्यमंत्री ने दिया 'दोस्त' को कंधा

पिछले सप्ताहांत सोमवती अमावस्या स्नान पड़ने पर भीड़ और जाम के सारे रेकार्ड ही टूट गए थे. इस बार भी शनिवार को हाईवे पर जबरदस्त भीड़ रही. शहर में लगे जाम को लेकर हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि उनकी तरफ से पूरी तैयारी की गई है, लेकिन अधूरे पड़े हाईवे और फ्लाई ओवर के कारण कुछ परेशानियां हो रही है. शहर में जाम न लगे इसके लिए कुछ प्लान भी बनाए गए है. उस हिसाब से लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details