हरिद्वार:वीकेंड और गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए लोग भारी संख्या में हरिद्वार आ रहे है. जिसका शहर की सड़कों और नेशनल हाईवे पर देखा जा सकता है. शनिवार को हरिद्वार में स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को जाम से दो चार होना पड़ा, लेकिन ऐसी कमरे में बैठे अधिकारियों को जाम नजर नहीं आ रहा है.
पढ़ें- दून की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट दौड़ रही गाड़ियां, नियमों का मखौल उड़ाता नगर निगम
शनिवार को शहर में जाम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां लोगों को एक किमी की दूरी तय करने में एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त कर रहा था. जाम से निपटने की हरिद्वार पुलिस की सारी प्लानिंग फेल हो चुकी है. राष्ट्रीय राजमार्ग फंसे लोगों को पीने के लिए पानी की नहीं मिल पा रहा है. तपती धूप के बीच जाम में फंसे यात्री बेहाल रहे. खासतौर पर रोडवेज बसों में सफर कर रहे बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल रहा.